आखिरकार वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद बाघ वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया गया. इसके लिए पलामू टाइगर रिजर्व की टीम बुलाई गई थी.
बताते चलें कि सिल्ली के कोचो पंचायत में बुघवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाघ सीधे पूरण चंद महतो के घर में घुस गया और अंदर ही बंद हो गया. जैसे ही गांववालों को बाघ की खबर लगी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटनाक्रम को देखते हुए पूरण चंद महतो के घर से 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करना पड़ा
जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र के कोचो पंचायत के मारदू गांव स्थित एक घर में बाघ घुसने की सूचना है. इस सूचना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है. यह घटना आज बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जब गांव के एक ग्रामीण पुरंदर महतो अपने घर से बकरियों को बाहर निकाल रहे थे. उसी समय एक बड़ा जानवर अचानक उनके घर में घुस आया. हालांकि पुरंदर महतो ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.