अवैध कोयला उत्खनन पर लगाम लगाने में खनन विभाग को जोरदार सफलता.

Sandeep Jain - Jun 25 2025 9:13AM -

धनबाद : अवैध कोयला  उत्खनन एवं जब्ती के मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने सचेष्टता दिखाई है । इस मामले में खनन विभाग की मदद से प्रशासन को उल्लेखनीय सफलता अर्जित हुई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 2024- 25 में खनन  विभाग ने अपनी कुल प्रतिवेदन कांड में 234 निष्पादन करने की सफलता पाई थी जबकि 2025 -26 में अब तक  यानि मार्च माह के अंत तक संबंधित स्थिति मात्र 24 पहुंची है। मामले में न केवल प्रतिवेदन निष्पादन बल्कि गिरफ्तारी व अवैध कोयला जब्ती में भी उल्लेखनीय सफलता अर्जित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024-25 में इस मामले में कुल गिरफ्तारी जहां 198 थी वही 2025 -26 में अब तक की स्थिति 15 पहुंची है। यही स्थिति अवैध कोयला जब्ती में भी है 2024- 25 में अवैध कोयला 2292 टन हुई थी जो 2025-26 में अब तक 0 की स्थिति में है। विभागीय आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो पाएंगे की 2024-25 में अवैध कोयला जब्ती वाले हाईवे और ट्रक की संख्या जहां 32 और अन्य वाहनों की संख्या जहां 74 थी वह 2025-26 में अब तक की स्थिति मात्र 3 और 4 के बीच है।
 
इस बारे में जिला खनन पदाधिकारी रितेश तिग्गा से जब बात की गई तो उनका कहना है कि ऊपर से प्राप्त निर्देश के आधार पर विभाग हर संभव कोशिश में लगी है कि संबंधित मामले में विभाग को बेहतर से बेहतर उपलब्धि प्राप्त हो और इस बारे में सफलता भी मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में और अच्छे परिणाम सामने आएंगे उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारी विशेष रूप से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के सहयोग की भी प्रशंसा की।