अदाएं दिखाकर मांगती थीं लिफ्ट, उसके बाद शुरू होता था असली खेल, एक महिला समेत सात गिरफ्तार।

Sandeep Jain - 1/4/2025 9:23:26 AM -

पटना। पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए लग्जरी गाड़ियो को लूटने वाले एक गिरोह में शामिल एक महिला समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर कुल 3 लूटकांड का उद्भेदन किया है।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस के साथ लूट की तीन लग्जरी वाहन भी बरामद किया है। उक्त कारवाई गुप्त सूचना के उपरांत एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कल्याणपुर थाना पुलिस ने चकिया -केसरिया रोड में बौधी माई मंदिर के समीप वाहन चेंकिग के दौरान की है।

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समय से एक ही घटनास्थल से तीन लग्जरी वाहन की लूट की घटना प्रकाश में आया। लगातार लूट की घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने सघन वाहन जांच चला रही थी। वाहन जांच के दौरान एक चारपहिया वाहन से 7 अपराधियों को छह देशी कट्टा व छह गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त वाहन जांच में लूट का पाया गया। वही पुलिस के सख्ती से पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ दिन पूर्व हुई वाहन लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूट की एक वाहन शिवहर से तो दूसरी वाहन कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नितेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार व आकाश कुमार,चकिया थाना क्षेत्र के लालसाहेब ,मेहसी थाना क्षेत्र के सुभाष राय,मधुबन थाना क्षेत्र के रमेश कुमार व मुजफ्फरपुर जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के प्रियंका देवी के रूप में हुई है। जिनके पास से छह देशी कट्टा, छह कारतूस,07 मोबाइल ,3 लूट की चारपहिया वाहन बरामद किया है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह, कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुअनि राकेश कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद, राजकुमार पासवान व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।