मारवाड़ी बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न।

Sandeep Jain - 12/9/2025 8:12:12 AM -

मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा के द्वारा आयोजित मारवाड़ी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन जैप  इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम मैं संपन्न हुआ। इस चैंपियनशिप मे सिंगल्स में मोक्ष केजरीवाल ने हेमंत बियानी को हराकर सिंगल के चैंपियन बने वहीं डबल्स में गौरव पोद्दार और ऋषभ सेकारईया ने ललित केजरीवाल और मोक्ष केजरीवाल को हराकर डबल्स के चैंपियन बने, मिक्स डबल्स में रोहित शारदा और बिना शारदा ने सोनिक विजय एवं मनीषा विजय को हराकर चैंपियन बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप रांची के पूर्व उप महापौर  संजीव विजयवर्गीय एवं  विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही झारखंड से बैडमिंटन में स्टेट और नेशनल लेवल पर खेलने वाले सागर बंजारा और शांभवी बर्मन को  मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, मंच का संचालन रोहित शारदा धन्यवाद ज्ञापन बैडमिंटन चैंपियनशिप के संयोजक समर्थ तायल एवं आशीष मंगल ने किया, अतिथियों का स्वागत सचिव राघव शारदा कोषाध्यक्ष श्रीरामचंद्र अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष बालवीर जैन, कृष्ण कुमार पिलानिया ,संजय अग्रवाल ,राजीव केडिया ,मनीष खटोर ,विनय नाहटा, मयंक बेगानी, सौरव विजय सहित अन्य पदाधिकारी ने किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल आयोजन में इनडोर स्टेडियम के कोच मनोज तिवारी एवं उनके सहयोगियों ने भी अपना योगदान रेफरी, कोर्ट बाय ,स्कोरर आदि में दिया। कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में मंच की महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष प्रमिला सराफ, सचिव खुशबू शारदा पूर्व अध्यक्ष मधु पिलानिया, उर्मिला मोटानी, बिना शारदा, निर्मला अग्रवाल,  वैष्णवी बंसल, माधुरी खटोड,पूजा शारदा सहित कार्यक्रम में श्याम प्रेमी विश्वनाथ नर्सरिया, प्रवीन मंगल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, वर्तमान प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता भाला महामंत्री दीपक गोयंका मंडलिया उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल रांची शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सचिव निकुंज पोद्दार स्पोर्ट मेंबर शुभम लोहिया प्रांतीय स्वास्थ्य संयोजिका रोजी खंडेलवाल, झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, श्री राम भरत मिलाप समिति के संरक्षक बीके विजय, सरदार अशोक सिंह , देवराज बर्मन, प्रदीप वर्मा अमित गुप्ता, कुस विजय ,श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव हरि प्रसाद विजयवर्गीय, भारतीय जनता पार्टी डोरंडा मंडल की महिला अध्यक्ष अनीता मोथए, विनीता शर्मा, श्री चैती दुर्गा पूजा के संस्थापक सदस्य राकेश पाल, श्वेतांबर जैन रांची मंडल के अध्यक्ष विनय नाहटा सचिव संजय कोठारी, अग्रवाल युवा संघ के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला महेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों हेमंत चितलांगिया सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं शाखा के सदस्य उपस्थित थे।