आईएसएसएफ विश्व कप: पहले दिन भारतीय निशानेबाजों ने किया उत्साहजनक प्रदर्शन

Content Writer - 6/3/2024 3:35:47 PM -

नई दिल्ली । म्यूनिख में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के पहले दिन रविवार को कई भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया।



ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 293 अंक हासिल किए और कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया। 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहने वाली उनकी हमवतन रिदम सांगवान ने हालांकि 281 अंक हासिल किए और 68वें स्थान पर रहीं।

इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजों की बारी आई और ट्रायल्स में शीर्ष पर रहे संदीप सिंह क्वालीफिकेशन से चूक गए (काउंटबैक पर) और वह 631.4 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे।

दिव्यांश पंवार 631.2 के साथ 12वें स्थान पर रहे जबकि रुद्राक्ष पाटिल ने 630.7 अंक हासिल कर 17वां स्थान हासिल किया। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ भारतीय अर्जुन बाबूता रहे, जिन्होंने केवल रैंकिंग पॉइंट (आरपीओ) के लिए शूटिंग करते हुए 635.1 अंक हासिल किए, जो उनका कुल मिलाकर इस इवेंट में दिन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

महिलाओं की एयर राइफल में रमिता ने 633.0 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। तिलोत्तमा सेन और एलावेनिल वलारिवन, अन्य दो भारतीय दावेदारों ने 629.3 और 628.3 अंक हासिल कर क्रमशः 30वें और 45वें स्थान पर रहीं।