प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी महिला फुटबॉल का खिताब स्टार वॉरियर्स ने अपने नाम किया।
Super Admin - 7/19/2024 7:34:54 AM -रांची : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल का ख़िताब स्टार वॉरियर्स चरदी, कांके की टीम ने अपने नाम कर लिया। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्टार वॉरियर्स की टीम ने बेहद मजबूत टीम माने जाने वाली जेएसएसपीएस को टाईब्रेकर में 4-2 से हराकर पहली बार खेले जा रहे है टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. निर्धारित समय तक खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया, जहां बाजी स्टार वॉरियर की टीम ने मार ली। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी निर्मल कौर व विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट अभिषेक चौधरी ने खिलाड़ियों को विनर व रनर ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर साईं के फुटबॉल कोच सुनील कुमार, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी फरीद खान, आशीष बोस, संजय सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
इन्हें यह अवार्ड मिला
वूमेन ऑफ द मैच : दिव्यानी लिंडा (स्टार वॉरियर्स)
प्लेयर ऑफ द सीरीज : दिव्यानी लिंडा (स्टार वारियर्स)
राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : नाम्या (ब्लू पैंथर)
बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट : अनीशा उरांव (जेएसपीएस)
बेस्ट स्कोरर : अलिशा तिग्गा (जय जवान)