रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में हर दिन दोपहर में बाबा का श्रृंगार किया जाता है। पहाड़ी मंदिर दैनिक दोपहर श्रृंगार परिवार की ओर से 22 जनवरी 2025 को बाबा का महारुद्राभिषेक 151 लीटर दूध से मुख्य मंदिर में किया जाएगा। प्रातः काल 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात 1:00 बजे से बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भजन के साथ 56 भोग एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा एवं ढाई बजे से 56 भोग एवं महाप्रसाद का वितरण दर्शनार्थियों एवं सनातन प्रेमियों के बीच किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य पुजारी के रूप में कबीर दास पिंटू जी उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री पहाड़ी मंदिर दैनिक दोपहर श्रृंगार परिवार के पंकज गुप्ता ,आशुतोष कुमार गुप्ता, रामनाथ साहू ,जितेंद्र बरनवाल, अमित व्यास सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।
रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
Sandeep Jain - 1/20/2025 7:23:03 AM -