झारखंड आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी.

Sandeep Jain - 7/13/2025 10:16:20 AM -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड आने वाली है. धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में शताब्दी वर्ष पर 1 अगस्त को 45वें दीक्षांत समारोह आ आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ पीके मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जायेगी.

इस दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2025 में विभिन्न कोर्स पूरा करने वाले लगभग 2 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. मालूम हो द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी, जो संस्थान के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद संस्थान में पधार चुके हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह चुके हैं.