रांची, 01 सितंबर राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण हो रहा है। इसी क्रम में श्री रामलला पूजा समिति इस साल दुर्गा पूजा में गुजरात के भुज स्थित स्वामी नारायण मंदिर का भव्य प्रारूप बना रही है। शहीद चौक के पास स्थित जिला स्कूल मैदान में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह पूजा पंडाल बिल्कुल सफेद संगमरमर की तरह दिखेगा। रात में लेजर लाइट से पंडाल का रंग बदलता रहेगा। पंडाल का मुख्य आकर्षण मुख्य द्वार पर भगवान विष्णु की 24 फीट ऊंची प्रतिमा होगी, जो विश्वरूप में रहेगी। इसमें सभी भगवान के रूप दिखेंगे। श्री रामलला पूजा समिति ने पिछले वर्ष धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में राम मंदिर का हू-ब-हू प्रारूप बनाया था जिसकी चर्चा पूरे राज्य में हुई थी। लाखों भक्त इस पूजा पंडाल को देखने के लिए उमड़े थे। समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और महासचिव कुणाल आजमानी ने सोमवार को बताया कि स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप भव्य होगा।