दिनांक 3.9.2025 को चडरी सरना समिति के द्वारा कर्म पूजा महोत्सव बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया करम पूजा में चडरी के पाहन राहुल मुंडा, बिल्लू मुंडा,छोटू मुंडा, विकास मुंडा,आकाश मुंडा एवं पनभौरा दिपक मुंडा के द्वारा पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ किया गया पूजा में चडरी अखरा में करम डाल की पूजा की जाती पूजा में शामिल माता बहने अपने भाइयों के लंबी उम्र अपने परिवार की सुख समृद्धि झारखंड की तरक्की की कामना के साथ पूजा में निष्ठा से शामिल हुए करम पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और रांची संसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने इस अवसर में कहा कि जिस दिन आदिवासी समाज अपनी रूढ़िवादी परंपरा को भूलेगा समाज नष्ट हो जाएगा बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को सबसे कमजोर समझा जा रहा है इसीलिए इस समाज को नष्ट करने के लिए कई तरह का षड्यंत्रकारी ताकत लगे हुए है लेकिन हमारा समाज जागरूक हो गया है ऐसे मनसा रखने वाले लोगों को समाज के लोग सबक सिखाने का काम करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू मुंडा, सुरेन्द्र लिंडा,कुमोद कुमार वर्मा,सबलू मुंडा, प्रेम लिंडा, विक्की मुंडा, संजय नायक,अमन दीप मुंडा, संजय लकड़ा, दुर्गा तिर्की, सागर भगत,चन्दू भगत, आदि उपस्थित थे।