सुरेंद्र मोहनी पब्लिक स्कूल में विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

Sandeep Jain - 6/22/2025 9:14:56 AM -

रांची:  सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह की योग्यताओं का प्रदर्शन किया एवं  हम सभी को अवगत कराया कि योग हमारे जीवन में है क्या महत्व रखता है।  स्कूल के निर्देशक श्रीमान सौमेन दत्ता प्रधानाध्यापक श्रीमान डॉ॰ आर के  मौजूद थे ।निर्देशक श्रीमान सौमेन दत्ता जी ने कहा योग  केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि जीवन जीने का एक अद्भुत तरीका है।  शरीर मन और आत्मा को संतुलन में लाने का एक माध्यम‌ है । योगसे न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि  मनुष्य को संयम ,अनुशासित और आत्म नियंत्रित होना सिखाता है। विद्यार्थी जीवन में यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एकाग्रता मानसिक स्पष्ट बढ़ता है। मौके पर मौके पर रुखसार, उपासना मधु  मिंज , सुधीर तिवारी, फ्रांसिस पन्ना,  रिचा कुमारी अर्चना कुमारी, अभिनव , सुरभी सिंह इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।