डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण।

Sandeep Jain - 3/25/2025 7:23:31 AM -


डी ए वी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू की छात्राओं ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नेतरहाट, लातेहार का भ्रमण किया।
30 छात्राऍं और उनकी सुरक्षा और  व्यवस्था हेतु सुश्री यशिका, सुश्री स्वाति, श्री सौरव और श्री राजेश साथ गए थे । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ रविप्रकाश तिवारी जी स्वयं उपस्थित रहे । इस संपूर्ण भ्रमण 
कार्यक्रम में लातेहार टूरिज्म के श्री गोविन्द पाठक जी का भी सहयोग रहा।छात्राओं ने कोयल व्यू प्वाइंट,पाइन फारेस्ट, पियर आर्चर्ड, नेतरहाट डैम, अपर घाघरी जलप्रपात, शैले हाउस , नेतरहाट विद्यालय, मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट इत्यादि स्थलों को देखा और प्राकृतिक विविधता की जानकारी हासिल किया।
प्राचार्य डॉ रविप्रकाश तिवारी जी ने इस शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता को बताते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रकृति के सानिध्य में रहने ,उसे समझने और उससे तारतम्य संबंध बनाने की आज परमावश्यकता है । ये छात्राऍं अंतरराज्यीय ग्रामीण क्षेत्रों से आकर विद्यालयीय छात्रावास में रहकर श्रेष्ठतम शिक्षा प्राप्त कर रही हैं जो विद्यालय की एक अच्छी पहल भी है । इनका प्रातः कालीन दिनचर्या गुरू कुल की है और अध्ययन मोडर्न शिक्षा की। इस तरह ये भारतीय सभ्यता संस्कृति और आधुनिक शिक्षा में निष्णात बनने की ओर अग्रसर हैं।