धनबाद/कतरास :-सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर एनसी गोराईं की पुत्री श्रुति गोराईं ने आइआइएम इंदौर में प्रवेश मिला है. कैट परीक्षा के माध्यम से उसे दाखिला मिला है. वर्तमान में रांची में रहने वाले गोराईं परिवार की श्रुति ने 10वीं की परीक्षा बोकारो के संत जेवियर से की है.जबकि 12वीं चिन्मया व ग्रेजुएट सहदेव सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीस से किया है.शबीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर रहे श्री गोराईं व माता रीता गोराईं, दादा फाल्गुनी गोराईं सहित परिजनों में खुशी की लहर है. गोराईं परिवार मूलतः गुरीडीह पुरुलिया का रहने वाला है.