पुलिस के अनुसंधान में पता चल गया है कि पेपर लीक कैसे हुआ था. जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड का हिंदी और साइंस का प्रश्न पत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ था. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र चोरी करने वाला छात्र गिरिडीह में रहकर मजदूरी करता था.
प्रश्न पत्रों को ट्रक से भेजा गया था गिरिडीह
दरअसल जैक बोर्ड के प्रश्न पत्रों को ट्रक से गिरिडीह भेजा गया था. जिसे कसाई मुहल्ला के पास जिला जनसंपर्क विभाग कार्यालय के पीछे स्थित शहरी आजीविका केंद्र में बनाये गये अस्थायी स्ट्रांग रूम में रखा गया. लेकिन ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के दौरान ही छात्रों ने पैकेट को फाड़कर प्रश्न पत्र निकाल लिया. ये छात्र सभी छात्र पढ़ाई के साथ मजदूरी भी करते हैं. प्रश्न पत्र निकालने के बाद उसकी पीडीएफ तैयार की गई और फिर व्हाट्सएप के जरिये उसे अलग-अलग इलाके में भेजा गया. छात्रों ने प्रश्न पत्र के लिए कई लोगों से पैसे भी वसूले थे.
किराये के मकान पर रहकर करते थे पढ़ाई
इससे पहले कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में रह रहे रोहित को अहले सुबह हिरासत में लिया. इसके बाद उसके निशानदेही पर पांच अन्य लोगों को एक घर से धर दबोचा. ये सभी छात्र वहां एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे. पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए ये सभी समय-समय पर मजदूरी भी करते थे. जब प्रश्न पत्र ट्रक से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना था तो संबंधित ठेकेदार ने इन लोगों को मजदूरी पर रखकर प्रश्न पत्र की ढुलाई करवा रहा था. कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने इन सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
पैकेट को ब्लेड से कटकर निकाला था प्रश्न पत्र
गिरफ्तार छात्रों ने पुलिस को बताया कि ट्रक से अनलोड कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के दौरान ही प्रश्न पत्र के पैकेट को ब्लेड से काट कर निकाला. इसके बाद मोबाइल से पीडीएफ तैयार कर उसे कई लोगों को बेच दिया गया.
बता दें कि सरकार इस मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी या सीआईडी को दे सकती है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस मामले की जांच सीआईडी करेगी या एसआईटी. संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले पर फैसला मंगलवार शाम तक आ जाएगा. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों की गिरफ्तारी की है. जबकि इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
परीक्षा से पूर्व ही वायरल हो रहा था प्रश्न पत्र
गौरतलब है कि हिंदी और साइंस की परीक्षा होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जब इन सवालों का मिलान किया गया तो हू-ब-हू वही प्रशन थे जो परीक्षा में पूछे गये थे. इसके बाद इन दो परीक्षाओं का पेपर रद्द कर दिया गया.