शूटिंग के दौरान झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता फिल्म सेट पर पहुंचे

Super Admin - 3/22/2021 10:37:12 AM -

रांची/झारखंडः- करपुरम प्रोडक्शन एंड डिस्टीब्यूशन के बैनर तले बनाने वाली भोजपुरी फिल्म ‘अनाथो के नाथ भोले नाथ’ की शूटिंग आज रामगढ़, पतरातु के सौंदा बस्ती में हुई। शूटिंग के दौरान झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता फिल्म सेट पर पहुंचे, सभी कलाकारों से मिलकर फिल्म की अपार सफलता की शुभकामना दी तथा कहा कि फिल्म जगत में झारखंड को और अधिक विकसित बनाने की जरूरत है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को विशेष रूप से अवगत करायेंगे ताकि देश-दुनिया से फिल्म इंडस्ट्री के लोग झारखंड पहुंचकर यहां के खुबसूरत वादियों में फिल्म बनाये, इससे स्थानीय कलाकारों को भी इस क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
इस मौके पर इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू, एसोसिएट डायरेक्टर नटवर नागर, अभिनेता एवं गायक छोटू छलिया, अभिनेत्री बेबी काजल, कैमरामैन हरीश सावंत, समाजसेवी गज्जू साहू, लाइन प्रोड्यूसर लव पाठक, फिल्म पीआरओ संजय पुजारी मौजूद थे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए फिल्म पीआरओ संजय पुजारी ने बताया कि फिल्म ‘‘अनाथों के नाथ भोले नाथ’ फिल्म का टाईटल यानी जिनका कोई नहीं उनके साथ भगवान भोले नाथ हैं। इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग विगत दो सप्ताह से झारखंड के पतरातु डैम तथा आस-पास के क्षेत्रों में की जा रही है। लीड रोल की भूमिका में अभिनेता छोटू छलिया, अभिनेत्री बेबी काजल हैं। ये दोनों बहुत अच्छे सिंगर भी हैं, जो इस फिल्म के लिए खुद गाना भी गाएं हैं।