पटना:–बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की घोषणा किये जाने के बाद मैट्रिक परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार सम्मिलित हुए छात्रों को है। बिहार बोर्ड से सम्बद्ध राज्य में स्थित विद्यालयों में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी ही अपने नतीजे चेक कर पाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा बहुत जल्द ही की जा सकती है। बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। वहीं, विभिन्न मीडिया खबरों के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 5 अप्रैल 2021 को घोषित किये जाने की पूरी संभावना है। हालांकि, बीएसईबी द्वारा आधिकारिक रूप से इस परीक्षा परिणामों की घोषणा की तारीख जारी नहीं की गयी है, इसलिए परीक्षार्थी बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2021 डेट के लिए बोर लेटेस्दूसरी तरफ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक अर्जित करने होंगे। बोर्ड के नियमों के अनुसार पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
जल्द होंगे मैट्रिक के रिजल्ट जारी, 5 अप्रैल को आने की है सम्भावना
Super Admin - 3/31/2021 4:56:39 PM -