Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के तारीखों की घोषणा कर दी है. एनटीए की ओर से यह परीक्षा 01 अगस्त 2021 दिन रविवार को ली जायेगी. परीक्षा देशभर में हिंदी और अंग्रेजी के साथ 11 भाषाओं में होगी. ये भाषाएं असमी, बंगला, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओड़िया, तमिल, उर्दू और तेलुगु है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही वेबसाइट https://ntaneet.nic.in और https://www.nta.ac.in पर जारी की जायेगी. परीक्षा पेन पेपर बेस्ड होगी.
इन कोर्सेस में होता है एडमिशन
इस परीक्षा के द्वारा देश भर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस की 15 फीसदी सीटों पर सीधा सेंट्रल कॉमन मेरिट लिस्ट के अधर पर एडमिशन होता है. इसके साथ ही साथ बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कोर्स में भी दाखिला मिलता है. वहीं कई राज्यों की संस्थाएं भी इसके स्कोर का इस्तेमाल करती हैं. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में भी इसी स्कोर के अधर पर नामांकन लिया जाता है. कई संस्थान अपने यहां संचालित बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंस जैसे कोर्स के एडमिशन के लिए इस परीक्षा की रैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसा होता है परीक्षा पैटर्न
नीट परीक्षा में 12 वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी से होते हैं. साल 2020 के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा कुल 720 अंक की होती है. जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 180 होती है. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी से क्रमशः 45–45 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा तीन घंटे की होती है जिसमे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न चार अंक के होते हैं. परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है. प्रत्येक गलत जवाब देने पर एक अंक काटे जाते हैं.
परीक्षा में शामिल होने की बात करें तो एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 17 वर्ष होनी चाहिए वही अधिकतम उम्रसीमा 25 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्रसीमा में पांच साल की छूट दी जाती है.
ऐसे मिलता है एडमिशन
नीट टेस्ट के बाद रिजल्ट जारी किया जाता है. इस रिजल्ट के आधार सभी मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों में सेंट्रल कॉमन मेरिट लिस्ट से एडमिशन मिलता है. इसके अलावा कॉलेजों की 85 सीटों पर अलग-अलग राज्यों में मौजूद संस्थाएं स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं. इसी स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर राज्य में मौजूद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया जाता है.
झारखंड के सात मेडिकल कॉलेजों में हैं 730 सीट
नीट स्कोर के आधार पर झारखंड में एडमिशन की बात करें तो यहां सात मेडिकल कॉलेज हैं. जिसमे से छह कॉलेज झारखंड सरकार चलाती है. वहीं एक प्राइवेट कॉलेज है. राज्य सरकार की ओर से जो कॉलेज चलाये जाते हैं वे एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, रिम्स रांची, दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका, पलामू मेडिकल कॉलेज पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग हैं. जो प्राइवेट कॉलेज है वो मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज बारीडीह जमशेदपुर है. इन सात मेडिकल कॉलेज में 730 सीट है.
ऐसी है सीटों की संख्या
एमजीएम जमशेदपुर : 50
पीएमसीएच धनबाद : 50
रिम्स रांची : 180
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज बारीडीह जमशेदपुर : 150
दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका : 100
पलामू मेडिकल कॉलेज पलामू : 100
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग : 100