Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देर रात 9:30 बजे रिजल्ट जारी किया गया. इस रिजल्ट में यश कुमार झारखंड टॉपर बने हैं. बताते चलें कि इस साल जेईई मेन की परीक्षा चार बार ली जायेगी. सोमवार को फरवरी माह में ली गयी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. पहले चरण की यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच पूरे देश में ली गयी थी. सोमवार को जारी परिणाम में देश भर में 6 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. देशभर में यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली गयी थी. इस परीक्षा परिणाम में झारखंड टॉपर यश कुमार को 99 पॉइंट 956 स्कोर प्राप्त हुए हैं. जेईई मेन का रिजल्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी किया है.
बताते चलें कि जेईई मेन की फरवरी में ली गयी पहली परीक्षा में देशभर से 6.52 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यह परीक्षा देश भर के 331 शहरों में ली गयी थी. इसके अलावा या परीक्षा कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, शारजाह व सिंगापुर के 828 सेंटरों पर ली गयी थी. परीक्षा में सामान्य श्रेणी की 84287 लड़कियां, 196673 लड़के शामिल हुए थे. सामान्य ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 18028 लड़कियां और 45372 लड़के शामिल हुए. सामान्य श्रेणी से 1 ट्रांसजेंडर भी शामिल हुआ है.