पंचायत सचिव व निम्नवर्गीय लिपिक नियुक्ति परीक्षा करें रद्द

Super Admin - 1/22/2022 7:13:46 AM -

राज्य सरकार द्वारा 13 अनुसूचित जिलों के लिए वर्ष 2016 में जारी संकल्प को वापस लेने बाद राज्य में जिला स्तर पर होने वाली निम्नवर्गीय लिपिक व पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा-2017 भी फंस गयी है. दोनों प्रतियोगिता परीक्षा की सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी की जा चुकी थीं. कार्मिक विभाग ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है और 19 जनवरी को जारी आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर इन दोनों नियुक्तियों से संबंधित कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो शपथ पत्र दायर करें.

निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए कुल 983 वेकेंसी निकाली गयी थी. वहीं, पंचायत सचिव पद के लिए लगभग 22 पद के लिए नियुक्तियां निकाली गयी थीं. दोनों मिला कर 3100 पद के लिए नियुक्तियां होनी थीं. इसके पहले आयोग 1 नवंबर 2021 को आदेश जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया अपूर्ण मानते हुए छह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया रद्द कर चुका है.

इन परीक्षाओं को किया गया है रद्द
झारखंड राज्य अंतर्गत काराओं में वाहन चालक नियुक्ति भर्ती परीक्षा-2018
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2018
विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा 2018
झारखंड एएनएम प्रतियोगिता (नियमित नियुक्ति) परीक्षा- 2019
झारखड एएनएम प्रतियोगिता (बैकलॉग नियुक्ति) परीक्षा- 2019
झारखंड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2019