रांची में आज से सेना बहाली शुरू

Super Admin - 3/10/2021 2:28:27 PM -

रांची: झारखंड के बेरोजगार युवकों को आर्मी में जाने का एक बड़ा अवसर मिला है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 से 30 मार्च तक आर्मी की बहाली प्रक्रिया चलेगी. पहले दिन 3000 अभ्यर्थी सेना बहाली के लिए दौड़ लगाएंगे. मंगलवार रात 2 बजे ही रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया गया था. मंगलवार की शाम से ही अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में पहुंचने लगे थे. देश की सेवा करने के लिए युवकों को मौका मिलेगा. भारतीय सेना में भिन्न-भिन्न पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले तीन सोल्जर क्लर्क और सामान्य क्लर्क के लिए अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी. मोरहाबादी मैदान में बेरिकेडिग की गई है. आर्मी बहाली की प्रक्रिया में सबसे पहले दौड़ उसके बाद फिजिकल फिटनेस की टेस्ट की गई.
*कोरोना जांच रिपोर्ट रखना अनिवार्य*
बहाली के दौरान अभ्यर्थियों को प्रवेश होने के पहले कोरोना जांच की रिपोर्ट साथ में रखना अनिवार्य है. वहीं दौड़ लगाने के पहले अभ्यर्थियों को मूवी दिखाई जाएगी, जो मोटिवेशनल मूवी होगी. इसके लिए सेना की ओर से खास इंतजाम किया गए हैं, ताकि बहाली के पहले छात्र मोटिवेट रहें. आर्मी बहाली में सबसे जरूरी फिजिकल एबिलिटी का टेस्ट होता है. इसमें दौड़ हो फिजिकल फिटनेस का टेस्ट जरूरी है. फिजिकल फिटनेस पास करने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया गया, फिर उसके बाद रिटन परीक्षा आयोजित की जाएगी, सभी कैंडिडेट की आर्मी में बहाली कैंपस के अंदर ही हो रही है.
*मोरहाबादी मैदान इलाके में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था*
राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी आर्मी बहाली में शामिल हो रहे हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग दिन बहाली हो रही है. आर्मी बहाली को देखते हुए मोरहाबादी मैदान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.