बोकारो से अपह्रत ठेकाकर्मी की गिरिडीह में हत्या, जलेबिया घाटी से मिला शव, बोकारो पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में, एक आरोपी ने पेक नारायणपुर थाने में किया सरेंडऱ।
गिरिडीह. बोकारो के स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका कर्मी जयंत कुमार सिंह का शव गिरिडीह जिले के पीऱटांड थाना क्षेत्र के जलेबिया घाटी के समीप खाई से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद बोकारो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गिरिडीह पुलिस के सहयोग से शव को अपने कब्जे में लेकर बोकारो के लिए निकल पड़ी.
क्या है पुरा मामला :
दरअसल यह पूरा मामला वर्चस्व की लड़ाई से जुडा हुआ है. बताया जाता है कि बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र सिंह बोकारो स्टील प्लांट में ठेका कर्मी के रूप में काम करते थें. पिछले 6 दिनों पूर्व जयंत कुमार सिंह अचानक गायब हो गए. जिसके बाद उनकी पत्नी अमृता सिंह ने हरला थाना क्षेत्र में अपने पति के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था. इस घटना के बाद से लगातार बोकारो थाना पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जयंत की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जयंत की हत्या कर दी गई है और उसके शव को गिरिडीह जिले में कहीं छुपा दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और गिरिडीह पुलिस से संपर्क कर जयंत के शव की तलाश करने लगी. पहले तो टीम निमियाघाट के इलाकों में जयंत के शव की खोजबीन करने में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गिरिडीह जिले के गिरिडीह - डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित जलेबिया घाटी के समीप एक खाई में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद बोकारो थाना पुलिस की टीम गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जिलेबिया घाटी के पास पहुंची और यहां खाई से उस शव को बाहर निकाला. जिसके बाद उसकी पहचान जयंत कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के बाद बोकारो थाना पुलिस ने जयंत कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोकारो ले गई है. इधर मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल एक हत्यारोपी ने बोकारो के पेक नारायणपुर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर लिया है. हालांकि अभी पुलिस इस पूरे मामले की टफ़्तीश में जुटी हुई है कि, जयंत की हत्या कब और किन कारणों से की गई है.







