टीम आदित्य मल्होत्रा ने चार्टड अकाउंटेंट संग बैठक कर बताया अपना विजन.

Sandeep Jain - 9/11/2025 9:02:14 AM -

रांची: झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा के प्रत्याशी जेपी शर्मा ने अपनी टीम के साथ बुधवार को चार्टड अकाउंटेंट एंड कंपनी सेक्रेटरी के साथ बैठक की। अध्यक्ष पद के दावेदार आदित्य मल्होत्रा ने चुनाव को लेकर अपना विजन साझा किया और कहा कि चैंबर के सदस्यों ने हमें मौका देंगे, तो हम चैंबर को एक नई दिशा देंगे। हम पारदर्शिता, नवाचार और सदस्य हितों को प्राथमिकता देंगे। बैठक में उन्होंने बताया कि उनकी टीम व्यवसायियों की समस्याओं को सुनने और उसका समाधान निकालने के लिए एक स्थायी तंत्र बनाएगी। श्री मल्होत्रा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज झारखंड की आर्थिक संरचना की रीढ़ हैं। उनकी भागीदारी से चैंबर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने प्रोफेशनल्स के लिए विशेष मंच देने की भी बात कही।
बैठक में टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में उनकी टीम को व्यापक समर्थन मिलेगा। मौके पर पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, वरिष्ठ सीए आरके गाड़ोदिया, महेंद जैन, दीपक बंका, गौरव अग्रवाल, संदीप सिंह मल्होत्रा, घनश्याम राजगढ़िया, निश्चय खेमका, मनीष अग्रवाल, धर्मेंद्र सिन्हा, राजकुमार, रवि अग्रवाल, अर्जुन सिंघानिया, पंकज मक्कड़, रमेश चौधरी, उदय जायसवाल, अनिल सिन्हा, नीतू जेजानी आदि मौजूद थे।  वही टीम के आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, राम बांगड़, रोहित पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामधीन, संजय अखौरी, प्रवीण लोहिया, अमित अग्रवाल, सीए जेपी शर्मा, अनिल अग्रवाल, अमित किशोर अग्रवाल, अनीश बुधिया, सुनील सरावगी, आस्था किरण, पूजा ढाढा, साहित्य पवन, नवीन जैन, मनीष सराफ, निधि झुनझुनवाला, आदि मौजूद थे।