चांदी ने सोमवार को ऐसी छलांग लगाई कि एक किलो में 6 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज हो गई। लगातार तेजी के बाद चांदी की कीमत एक बार फिर 2,50,000 रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है। चांदी के साथ-साथ आज सोने में भी अच्छी खासी चमक देखने को मिल रही है। MCX के अनुसार, आज दिन के 10.23 बजे 1 किलो चांदी का भाव ₹2,43,085 से बढ़कर ₹2,49,900 प्रति किलो हो गया। एक ही दिन में ₹6,769 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह सोने के भाव में तेजी आई। ₹1,600 प्रति 10 ग्राम दाम बढ़े। मौजूदा भाव ₹1,37,351 प्रति 10 ग्राम हो गया। एक कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा रफ्तार बनी रही तो भाव ₹3,00,000 प्रति किलो के आसपास टिक सकता है।







