द ब्राइडल स्टोरी लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का भव्य उद्घाटन.

Sandeep Jain - 6/26/2025 10:50:39 AM -

द ब्राइडल स्टोरी लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का भव्य उद्घाटन सेलिब्रिटी साड़ी ड्रापर डॉली जैन के द्वारा किया गया। डॉली जैन जो एक काफी प्रसिद्ध हस्ती है जिन्होंने नीता अंबानी श्रीदेवी और कई  सितारों को साड़ी पहनाया है। उनका अनुभव एवं कला इस कार्यक्रम में चार चांद लग गया। 
साथ ही  मुख्य अतिथि के रूप में  झारखंड कांग्रेस की विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह जी भी उपस्थित रही। उनका आना इस कार्यक्रम के लिए एक गौरव  का पल रहा।
यहां 57 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं जिसमें  ज्वेलरी क्षेत्र में रॉयल ज्वैल्स जयपुर जिसमें पारंपरिक और रॉयल डिजाइन के गहने हैं।
 प्रणव और मनस्वी सूरत में में ट्रेडिंग ज्वेलरी है। साथी कई तरह के डायमंड ज्वेलरी और कुंदन के ज्वेलरी के स्टॉल्स लगे हुए हैं। 
🔶 दूल्हा दुल्हन दोनों के लिए वेडिंग आउटफिट्स कुशल जैन एंड पास के द्वारा लगा हुआ है। 
 किड्स वियर एवं ट्रेडिशनल फुटवियर सभी तरह के स्टॉल्स उपलब्ध है। 
💠 स्थान सेलिब्रेशन हॉल करमटोली 
आज 25 /6/ 2025 को 2000 की संख्या में लोगों में खरीदारी की।
रांची शहर में ऐसा मौका एक ही छत के नीचे सभी सामग्री उपलब्ध लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ हुआ। देश के कोने-कोने से आए दर्जनों स्टॉल धारकों ने अपनी यूनिक और ट्रेंडी उत्पादों की विविध रेंज पेश की, जिसमें फैशन, होम डेकोर, ज्वेलरी, किचनवेयर, हैंडलूम, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स और गिफ्ट आइटम्स शामिल है।

प्रदर्शनी के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने अलग-अलग स्टॉल्स पर खरीदारी के साथ-साथ लाइव डेमो, कस्टमाइजेशन सर्विस और नई डिजाइन की सराहना की।
दो दिनों तक चलने वाली यह प्रदर्शनी 26 जून को समाप्त होने वाली है। 
समय सुबह 11:00 से रात के 8:00 तक है।
प्रवेश नि:शुल्क है।

आयोजक मंडल की ओर से सभी को आमंत्रण है कि वे आएं और इस रंगारंग प्रदर्शनी का आनंद लें।