झारखंड चैंबर के अध्यक्ष बने आदित्य मल्होत्रा बने.

Sandeep Jain - 9/25/2025 8:55:40 AM -

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह एवं पवन शर्मा ने की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और राज्य के व्यापार, उद्योग और प्रोफेशनल सेक्टर के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

बैठक में सर्वसम्मति से आदित्य मल्होत्रा को चैंबर का नया अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़ को उपाध्यक्ष, रोहित अग्रवाल को महासचिव, नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार को सह-सचिव, तथा अनिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया।

व्यापार को मिलेगा नया संबल.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सदस्यों के विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा कि चैंबर की नई टीम 24 घंटे व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगी, चाहे वे चैंबर के सदस्य हों या नहीं। उन्होंने अधूरे कार्यों को पूरा करने, चैंबर को और अधिक प्रभावशाली बनाने, और राज्यभर के व्यापारियों को जोड़ने के लिए गंभीरता से काम करने का संकल्प लिया।

अहम प्राथमिकताओं की घोषणा.

भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र प्रभावी बनाना
मंडी टैक्स कानून का स्थायी समाधान
बाजार मंडियों का आधुनिकीकरण
महिला उद्यमिता को बढ़ावा
बंद खदानों को पुनः चालू कर निवेश को आकर्षित करना
जिला एवं प्रखंड स्तर पर चैंबर की उपस्थिति मजबूत करना.