नाकाबंदी में पकड़ी कार से 31 लाख का अफीम का दूध बरामद, दो गिरफ्तार

Puja Kumari - 6/3/2024 3:27:25 PM -

जोधपुर । कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी में रविवार रात को अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी में पकड़ी गई कार से 6.2किलो अफीम का दूध बरामद हुआ है। बरामद अफीम के दूध की कीमत 31 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ में जुटी है। बताया गया कि पकड़ा युवक अन्तरराज्यीय तस्कर कानाराम मादक पदार्थ तस्करी में राजस्थान के जिला बाड़मेर, पाली तथा हरियाणा के जिला डबवाली के मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार तस्करों के अन्तरराज्यीय संगठित गिरोह से तार से जुड़े है।

पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं कार्रवाई प्राप्त निर्देशो की पालना में एडीसीपी पश्चिम निशान्त भारद्वाज, एसीपी बोरानाडा नरेन्द्र सिंह देवडा एवं जिला विशेष टीम (डीएसटी पश्चिम) व थानाधिकारी लूणी हुकमसिंह जोधपुर मय थाना टीम द्वारा 2 जून को लूणी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम के दूध के साथ दो तस्कर कानाराम पुत्र रामाराम धन्नाराम पुत्र रावतराम को गिरफ्तार किया गया।



पुलिस ने निम्बली टोल नाका के पास सघन नाकाबंदी चैकिंग कर सदिग्ध स्विफ्ट कार नम्बर को रूकवा कर तलाशी लिए जाने पर कार में सवार कानाराम पुत्र रामाराम व धन्नाराम पुत्र रावतराम जातियान मेघवाल निवासीयान मेलबा पुलिस थाना झंवर के कब्जे से कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर तस्करों को गिरफतार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। बरामदा अफीम की अन्तरराष्ट्रीय बाजार कीमत 31 लाख रुपये है।

तस्कर कानाराम मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में राजस्थान के जिला बाड़मेर, पाली व हरियाणा के जिला डबवाली में लम्बे समय से फरार चल रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपीसे मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपितों के अन्तराज्यीय संगठित तस्कर गिरोह से तार जुडे होने के सम्बन्ध में भी गहनता से अनुसंधान जारी है।