महाकुंभ गर्ल मोनालिसा को मिली बॉलीवुड में एंट्री।

Sandeep Jain - 2/1/2025 10:17:17 AM -

प्रयागराज न्यूज़:-महाकुंभ हमेशा से अद्भुत घटनाओं और कहानियों का केंद्र रहा है। माला बेचते हुए अपनी कजरारी आंखों और मासूमियत के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालिसा बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मोनालिसा को साइन किया है। इसके लिए सनोज मोनालिसा के मध्य प्रदेश स्थित घर पर पहुंचे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनोज और मोनालिसा साथ खड़े बात कर रहे हैं।महाकुंभ में मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई और यही लोकप्रियता उन्हें बॉलीवुड की ओर लेकर आई है। 
निर्देशक सनोज मिश्रा ‘राम जन्मभूमि’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ और ‘काशी टू कश्मीर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह मोनालिसा की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने न सिर्फ उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया, बल्कि खुद उनके घर जाकर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की।