देवघर पहुंचीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत, भोलेनाथ का किया जलाभिषेक।

Sandeep Jain - 12/23/2025 9:37:00 AM -

देवघर: बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने बाबाधाम पहुंचकर भगवान बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. अभिनेत्री कंगना रनौत ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और मनोकामना मांगी.

बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के बाद मन में शांति की अनुभूति हो रही है. सनातन धर्म में विश्व का कल्याण हो और सबको सद्बुद्धि मिले की बात कही जाती है. सनातन धर्म की इसी सोच के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की और आने वाले नए साल में अपने और पूरे देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना की है:

पूजा के दौरान रही हाई सिक्योरिटी।

इधर, बीजेपी सांसद के दौरे को लेकर मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधि विधान से संकल्प करवाने के बाद गर्भ गृह में मौजूद शिवलिंग की पूजा कराई गई. अभिनेत्री कंगना रनौत के पूजा करने के दौरान गर्भगृह में अन्य भक्तों को रोक दिया गया था. जिसके बाद सांसद कंगना रनौत ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया.

कंगना की एक झलक पाने के लिए फैंस रहे बेताब।

देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. अभिनेत्री कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें गाड़ी में बैठाकर बाबाधाम के लिए रवाना किया.

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत के देवघर पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से अभिनेत्री कंगना रनौत को विशेष गेट से बाहर निकाला गया था ताकि आम लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.