अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा जमशेदपुर में.

Sandeep Jain - 8/11/2025 5:36:31 AM -

हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री जयाप्रदा रविवार को जमशेदपुर पहुंचीं. एक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए श्रीदेवी के समकालीन अभिनेत्री जयाप्रदा, जो बाद में राजनीति में आ गयीं, जमशेदपुर पहुंचीं हैं. उन्होंने कहा है कि वह पहले भी जमशेदपुर आ चुकी हैं. तब वह सक्रिय राजनीति में थीं. उनके साथ समाजवादीपार्टी के कई प्रमुख नेता भी थे. जमशेदपुर शहर उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

सड़क मार्ग से रांची से टाटा पहुंचीं जयाप्रदा
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जयाप्रदा रविवार को मुंबई से विमान से रांची पहुंचीं. रांची से सड़क मार्ग से वह जमशेदपुर आयीं. टाटा-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल वेब इंटरनेशनल में उनका भव्य स्वागत हुआ. राजा सिंह और उनके परिवार ने जयाप्रदा की अगवानी की. फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया.

जयाप्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद चुनी गयीं थीं. वर्ष 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं थीं. उस वक्त उनका भाजपा में शामिल होना चर्चा का विषय बन गया था.

जयाप्रदा ने अपने जमाने के लगभग सभी बड़े अभिनेता के साथ काम किया. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती समेत अन्य बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. सन्नी देओल, राजेश रोशन के साथ भी उन्होंने फिल्में कीं. वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जातीं थीं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं.