दिनांक-07.07.2025 को श्री अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने पुलिस मुख्यालय के सभागार कक्ष में नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती कुमुद सिन्हा, श्रीमती ज्योत्सना, श्री अजय कुमार, श्री इजाजुल हसन सिद्दकी, श्री सुशील कुमार, श्री अजय कुमार साहू, श्री राजकपूर, श्री लीलेश्वर महतो, श्री नरेन्द्र कु० सिन्हा, श्री राम अनूप महतो, श्री सरोज कुमार सिंह, श्री हरेन्द्र कु० राय, श्री बिनोद उराँव, श्री अखिलेश प्रसाद मंडल, श्री शंभू प्रसाद गुप्ता, श्री सतीश कुमार, श्री नवल किशोर प्रसाद, श्री उज्ज्वल साह, श्री अजय प्रसाद, श्री सुरेश प्रसाद, श्री शारदा रंजन प्रसाद सिंह, श्री राजेश कुमार एवं श्री राजीव कुमार वीर को बैच लगाकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड, राँची की अधिसूचना सं0-12/पी5-1004/2024-2632 दिनांक-25.06.2025 के आलोक में कुल-64 पुलिस निरीक्षक / परिचारी प्रवर एवं समकक्ष कोटि से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर श्रीमती प्रिया दूबे, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्रीमती ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), श्री नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार), श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस महानिरीक्षक (अप०अनु०वि०), श्री पटेल मयूर कनैयालाल, पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन), श्री सुरेंद्र कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक), श्री चौथे मनोज रतन, पुलिस उप-महानिरीक्षक (एस०आई०बी०), श्रीमती संध्या रानी मेहता पुलिस उप-महानिरीक्षक (बजट), श्री शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक (वि०शा०), श्री चंदन कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (अप०अनु०वि०), झारखण्ड एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।