स्टार्टअप के लिये 100 लोगों को मिलेगा जिला प्रशासन से सपोर्ट.

Sandeep Jain - 6/11/2025 10:11:32 AM -

Ranchi : रांची के उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो खुद का कुछ करना चाहते हैं. जिला प्रशासन ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है – Potential Entrepreneurship Programme, जिसमें अब तक 215 लोगों ने आवेदन किया है. इनमें से 100 लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें सिखाया जाएगा कि बिजनेस कैसे शुरू करें और कैसे बढ़ाएं.

ये प्रोग्राम 15 मई को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुरू किया था. इसका मकसद है– यहां के लोकल टैलेंट को मौका देना, ताकि वो अपने आइडिया पर काम करके कुछ नया और अच्छा बना सकें.

अब होगा आवेदन की जांच, फिर मिलेगा मौका  : जिन 215 लोगों ने फॉर्म भरा है, उनकी अब जांच होगी. फिर सिर्फ 100 लोगों को मौका मिलेगा, जिन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, गाइड किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फंड का भी इंतजाम किया जाएगा.

सभी को मिलेगा बराबरी का मौका : इस प्रोग्राम में महिलाओं, युवाओं और ऐसे लोगों को तवज्जो दी जाएगी जो अब तक पीछे रह गए थे. मकसद है कि हर कोई आगे बढ़े और बिजनेस करने का सपना सिर्फ सपना न रहे.