IED की चपेट में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे वीर गति को प्राप्त.

Sandeep Jain - 6/9/2025 2:03:19 PM -

दुखद : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए हैं। कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे थे, इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने शहीद हो गए।