समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सामान्य शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण।
Sandeep Jain - 11/19/2025 9:25:33 AM -
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, राँची श्री मंजुनाथ भजन्त्री द्वारा निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान सामान्य शाखा में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक को बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया।
अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए उपायुक्त द्वारा उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सामान्य शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामान्य शाखा में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक को बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया। अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए उपायुक्त द्वारा उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया गया।
सरकारी कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता एवं जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश।
उपायुक्त ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता एवं जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में सभी कार्यालयों एवं शाखाओं का इसी प्रकार औचक निरीक्षण लगातार किया जाता रहेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





