रांची स्टेशन से चलने वाले कई ट्रेन रद्द…

Sandeep Jain - 11/19/2025 9:28:51 AM -

राँची:  रांची रेलवे स्टेशन के यार्ड में बड़े सुधार का काम शुरू होने जा रहा है। 10 दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। इस दौरान रांची-हटिया से चलने वाली कुल 17 ट्रेनें या तो पूरी तरह रद्द रहेंगी या आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

क्या-क्या काम होंगे?
रांची-लोहरदगा वाले प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी, ताकि राजधानी एक्सप्रेस जैसी लंबी ट्रेनें भी पूरी तरह प्लेटफॉर्म पर आ सकें।
प्लेटफॉर्म नंबर 6 का भी विस्तार होगा।
हटिया से आने वाली ट्रेनें भी इसी प्लेटफॉर्म पर रुक सकेंगी।
यार्ड रिमॉडलिंग के बाद स्टेशन भवन का पूरा रीडेवलपमेंट शुरू होगा।
दिसंबर अंत या जनवरी में साउथ कॉलोनी साइड से नया दूसरा प्रवेश द्वार खुल जाएगा। उसके बाद मुख्य स्टेशन भवन से यात्री आवाजाही कुछ समय के लिए बंद रहेगी।
पूरी तरह रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
10 दिसंबर से 7 जनवरी तक :

हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर
रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर
हटिया-सांकी मेमू
23 दिसंबर से 7 जनवरी तक :

खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस
टाटानगर-हटिया मेमू
धनबाद-रांची इंटरसिटी
दुमका-रांची एक्सप्रेस
अन्य तारीखों में रांची-चोपन और चोपन-रांची एक्सप्रेस भी कई दिन रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द ट्रेनें
वर्धमान-हटिया एक्सप्रेस (बोकारो-हटिया खंड रद्द)
आसनसोल-रांची मेमू (मुरी-रांची खंड रद्द)
खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (मुरी-हटिया खंड रद्द)
आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस (मेसरा-हटिया खंड रद्द कई तारीखों में)
रांची-सासाराम और सासाराम-रांची एक्सप्रेस (रांची-पिस्का खंड रद्द कई तारीखों में)
यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाएं और रेलवे की ओर से दी जा रही वैकल्पिक व्यवस्था का लाभ लें। नवीनतम जानकारी के लिए 139 या रेलवे की वेबसाइट/ऐप देखें।