CM हेमंत सोरेन से IIIT रांची के निदेशक ने की शिष्टाचार भेंट.

Sandeep Jain - 9/18/2025 6:24:35 PM -

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), रांची के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में संचालित विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, नवाचार आधारित कार्यक्रमों और विद्यार्थियों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

मुख्यमंत्री ने प्रो. श्रीवास्तव से संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्यों, इंडस्ट्री से जुड़ाव और प्लेसमेंट की स्थिति पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में IIIT रांची की भूमिका की सराहना की.

मुलाकात के दौरान प्रोफेसर श्रीवास्तव ने संस्थान के भविष्य की योजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी.