झारखंड मे हजारों पुलिस केस पेंडिंग।

Sandeep Jain - 9/13/2025 9:27:09 AM -

झारखण्ड : राज्य में 2020 से 2025 तक जो भी मामले लंबित है, जिसकी पूरी सूची बना कर सभी जिलों के एसपी को भेजा गया है।डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि ऐसे मामले जिसका 3 महीने से सुपरविजन नहीं हुआ। 6 महीने से डायरी नहीं लिखा गया है। जिसमें वारंट निकल गया है। लेकिन वारंट का तामिला नहीं किया गया।इसको लेकर 6-7 इंडिकेटर दिए गए हैं। उसके बेसिस पर जोनल आईजी और डीआईजी चिन्हित करेंगे कि कौन ऐसे एसपी, डीएसपी,कौन से थानेदार,इंस्पेक्टर,आईओ काम नहीं कर रहे हैं। पुलिस ऑफिसर चिन्हित करके अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में डीजीपी स्तर से सभी जोनल आईजी और डीआईजी को बुलाकर रिव्यू किया जाएगा। उसमें कौन से पदाधिकारी काम नहीं कर रहे, देखा जाएगा। फिर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।