झारखंड विधानसभा में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारतीय खो-खो महासंघ (KKFI) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधियों ने रांची में 9 से 14 मार्च 2026 तक होने वाली पहली कॉमनवेल्थ खो-खो प्रतियोगिता का पूरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा.मुख्यमंत्री ने आयोजन पर सकारात्मक चर्चा की और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया. यह झारखंड में होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट होगा, जिसमें 23 देशों की बालक और बालिका टीमें हिस्सा लेंगी.मुलाकात में KKFI के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सचिव एम.एस. त्यागी, महासचिव उपकार सिंह विरक समेत राज्य के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
CM हेमंत सोरेन से भारतीय खो-खो महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात।
Sandeep Jain - 12/10/2025 9:11:58 AM -





