अवैध पानी कनेक्शन.......

Sandeep Jain - Jan 20 2026 9:08AM -

नगर निगम की जलापूर्ति विभाग की टीम ने टैगोर हिल रोड, मोरहाबादी (वार्ड संख्या-3) में जांच की. इस दौरान कई जगहों पर अवैध पानी कनेक्शन पाए गए.

जांच में यहां अवैध कनेक्शन मिले:- 

कमला अपार्टमेंट

दिव्यांजली अपार्टमेंट

सुनैना अपार्टमेंट

परिवार गार्डन अपार्टमेंट

मां तारामनी अपार्टमेंट

बसंती इन्क्लेव

अवधेश कुमार सिंह

संगीता विला

ऐश्वर्या रेजेंसी

नगर निगम ने सभी 9 लोगों/स्थानों को नोटिस दिया है. साथ ही 6 अवैध पानी की मोटर जब्त की गई हैं. इस कार्रवाई में वार्ड के अभियंता, पाइप लाइन निरीक्षक और इन्फोर्समेंट टीम मौजूद थी.