चान्हो : थाना क्षेत्र के करकट गांव निवासी बीती शुक्रवार को सुबह-सुबह तिरु फॉल में दो सगे भाईयों समेत 3 युवक डूब गए थे। तीनों की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर सांसद सुखदेव भगत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ करकट गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। भगत ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। मौके पर गयस मियां समेत अन्य लोग मौजूद थे।