पूर्व डीजीपी के NGO प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश सिंह सस्पेंड, एसीबी में थे पदस्थापित।

Sandeep Jain - Dec 10 2025 9:09AM -

झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के एनजीओ प्रभारी रहे इंस्पेक्टर गणेश सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एसीबी में पदस्थापित गणेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर गणेश सिंह को एडीजी एसीबी ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि गणेश सिंह का हजारीबाग एसीबी कार्यालय में तबादला किया गया था, हालांकि उन्होंने योगदान नहीं दिया. जिस वजह से उनके ऊपर यह कार्रवाई की गई.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर महीने में ही एसीबी ने उनके विरुद्ध आईआर यानी इंटेलिजेंस रिपोर्ट दर्ज की थी. एसीबी की आईआर रिपोर्ट में इंस्पेक्टर गणेश सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हुई थी. इस पुष्टि के आधार पर अब एसीबी इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज करेगी.