जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।

Sandeep Jain - Dec 18 2025 9:42AM -

जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला
मांडू प्रखंड के आरा दक्षिणी पंचायत स्थित चार नंबर जगह पर जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मुखिया के अनुसार मृतक चगड़ी निवासी (लइयो) बताया जा रहा हैं। 5-6 लोग हाथी देखने के साथ वीडियो बना रहे थे। तभी यह घटना हुई। इससे ग्रामीणों में दहशत है।