रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस ने एक युवती को टक्कर मारी।

Sandeep Jain - Jan 15 2026 9:02AM -

रांची :- ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी से पहले खीराबेड़ा के समीप रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस ने एक युवती को टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और बस को आग के हवाले कर दिया।