अपने कर्म पथ पर अग्रसर.

Sandeep Jain - 8/8/2025 9:03:52 AM -

हमेशा पिता के आदर्शों पर चलने वाले झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren जी।🙏 इस कलयुगी युग में सतयुगी युगपुरुष का दर्पण दिखता है आप में।
हर परंपरा को निभाने वाले, पिता के अंतिम समय तक साथ रहने वाले आज के युवाओं के आदर्श। 
आज के ऐसे पुत्रों के लिए #पाठशाला है माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी,जो माता पिता को अपने से दूर रखते हैं और उनका हाल-चाल भी नहीं लेते ऐसे लोगों को सीखना चाहिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से की मां पिता की वृद्धावस्था में सेवा कैसे की जाती है। उनके अंतिम समय में उनके पास खड़ा होकर यह एहसास दिलाने के लिए की पूरा परिवार आपके साथ खड़ा है। ऐसे आदर्शवान युवा मुख्यमंत्री को बारंबार सादर नमन।

Leave Your Comment