वन विभाग की अपील सेंदरा पर्व पर जानवरों न करें शिकार।

Sandeep Jain - 5/7/2025 7:48:46 AM -

सरायकेला: वन विभाग ने इको विकास समितियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया. इसके जरिए सेंदरा पर्व के दौरान जंगली जानवरों का शिकार न करने की अपील की गई है.

सरायकेला डीएफओ सबा आलम अंसारी, आरएफओ अपर्णा चंद्रा, रेंजर दिनेश चंद्रा ने लोगों को जंगल में जंगली जानवरों के रहने के महत्व को बताया. डीएओ ने कहा कि शिकार पर्व आदिवासी समाज के लोग परंपरा के रूप में मनाएं. जंगल में जाकर पूजा पाठ करें, लेकिन जंगली जानवरों का शिकार ना करें. इससे अपना ही नुकसान होगा.

जंगली जानवरों के महत्व को बताया जा रहा है।

मालूम हो कि सेंदरा पर्व मनाने की परंपरा काफी पुरानी है, इसलिए इस परंपरा को रोका नहीं जा सकता. लेकिन जंगली जानवरों का शिकार न हो इसपर काफी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले में पर्व के दौरान जानवरों के शिकार में काफी कमी आई है.

आरएफओ अपर्णा चंद्रा ने बताया कि जंगली जानवरों का शिकार न हो इसके लिए ग्रामीणों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दलमा के गांवों में पंपलेट और हैंडबिल के माध्यम से जंगल और जंगली जानवरों के महत्व से संबंधित बातें लोगों को बतायी जा रही हैं.

कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वन विभाग की लगातार जागरूकता के कारण शिकार पर्व के दौरान जंगली जानवरों के शिकार की संख्या में कमी आई है. जंगली जानवरों के महत्व को समझें और इनका शिकार न करें.

Leave Your Comment