रांची।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का दो दिवसीय झारखंड आगमन होने पर आज शाम रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जीनल एन गाला एवम प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी ने ढोल नगाड़ा , झारखंडी नृत्य बुके , माला एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, इसके बाद जुलूस रैली के शक्ल में अम्बेडकर चौक , अल्बर्ट एक्का चौक पर नमन करते हुए रांची जिला परिसदन में पहुंचे । जहां विभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर, प्रदेश उपाध्यक्ष करीम अंसारी, जेडी तिग्गा , महमूद अली, प्रदेश महासचिव हसनैन आलम, महानगर अध्यक्ष हुसैन खान, जैतून जॉन, अरसादुल क़ादरी, तनवीर खान मो सफ़ार, राशिद अंसारी अज़हर पप्पू आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे
मालूम हो कि राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी तहफ़्फ़ुज़-ए-औक़ाफ़ कॉंफ्रेंस के लिये रॉंची पँहुचे हैं इस दौरान
पूरा शहर बारिश में भीगा हुआ है, इस बारिश में भी अल्पसंख्यक विभाग के साथी बड़ी तादाद में एयरपोर्ट में स्वागत किया ।
प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ एक्ट में संशोधन के खिलाफ आज 22 जून 2025 को रांची के बरियातू के पहाड़ी मैदान में आयोजित तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु पहुंचे हुए हैं।