AAP विधायक ने सरकार से वापस लिया समर्थन.

Sandeep Jain - 6/15/2025 12:05:52 PM -

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने राज्य की नेशनल कांफ्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। अपने फैसले को मलिक ने राज्य के लोगों के हित में बताया और कहा कि राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है।

अपनी पोस्ट में विधायक ने लिखा, 'मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, सरकार गठबंधन में NC (नेशनल कॉन्फ्रेंस) को दिया अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।'

इसके बाद की अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल जी ने 49 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वे लोगों की उस तरह से सेवा नहीं कर पा रहे थे जैसा वे चाहते थे। उमर अब्दुल्ला जी 9 महीने से ज्यादा समय से सत्ता में हैं, फिर भी उन्होंने कुछ नहीं किया है, इसलिए नहीं कि वे कर नहीं सकते, बल्कि इसलिए कि वे नहीं करेंगे। जन सेवा के लिए बहानों की नहीं, इरादों की जरूरत होती है।'

इससे एक दिन पहले मलिक ने एक्स पर लिखा था, ‘अब बहुत हो गया, सरकार के 9 महीने। आने वाले दिनों में बड़ा फैसला लिया जाएगा। जवाबदेह होने का समय। कार्रवाई करने का समय।’

बता दें कि बीते महीने के आखिरी सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से विधायक मलिक उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब पुलिस ने उन पर एक महिला डॉक्टर की कथित मानहानि, आपराधिक धमकी देने और अपमान करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख और विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह FIR एक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से धमकियां देने और उनके खिलाफ अपमानजनक, लैंगिक और अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए किया।