नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे ने सभी यात्री कोचों और इंजन में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। कुछ कोच में सीसीटीवी का ट्रायल अच्छा रहा। इसलिए अब इसे सभी 74 हजार कोच और 15 हजार इंजन में लगाने का फैसला लिया गया है। कैमरे कोच के दरवाजों के पास लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की प्राइवेसी बनी रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथै योजना की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि हर कोच में 4, जबकि इंजन में 6 डोम टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें आगे, पीछे और दोनों साइड में एक-एक कैमरा होगा। इंजन के दोनों कैब (आगे और पीछे) में दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन लगाए जाएंगे। कैमरे ऐसे होंगे, जो चलती ट्रेन और कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग व साफ फुटेज दे सकें।