पलामू :- अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पुत्र को पिता ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पिता और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में साथ देने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खामडीह के पूणार्डीह टोला में सकेन्द्र साव (24वर्ष) पिता सरेश साव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतक की मां रविंदा देवी ने लेस्लीगंज के रजहरा की रहने वाली बेबी देवी (31वर्ष) पति अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ सकेन्द्र की हत्या करा देने की एफआइआर दर्ज करायी थी। इस हत्याकांड में पिता पर भी संदेह था। पुलिस ने मौके से पिता को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद 24 घंटे के भीतर हत्या मामले का खुलासा किया।