राज्य सरकार ने डीसी रैंक के सात अफसरों को प्रोन्नति दे दी है. प्रोन्नति पाने वाले अफसरों में कर्ण सत्य़ार्थी, गरिमा सिंह, मेधा भारद्वाज, हिमांशु मोहन, चंदन कुमार, विशाल सागर और राहुल कुमार शामिल हैं. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार इन अफसरों को कनीय़ प्रशासनिक कोटि के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. साथ ही इन अफसरों को अगले दो साल में एमसीटी फेज तीन का प्रशिक्षण पूरा करना होगा.