गिरिडीह: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार को जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है. बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपए के करीब है. बरामद सामग्रियों में चांदी की सिल्ली और उससे तैयार आभूषण शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस संबंध में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को यह उपलब्धि मिली है. जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र से पुलिस को एक कार से चांदी हाथ लगी है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह के द्वारा चांदी को बाजार में खपाने की कोशिश की जा रही है. जिसके आलोक में एसपी के निर्देश पर खोरी महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम के द्वारा एक कार को जब्त किया गया.
जब्त कार के ड्राइवर ने अपना नाम हजरत अंसारी बताया है और वह परसन ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. कार की जांच के दौरान सीट के पास से एक थैला और एक बैग मिला. जिसकी तलाशी करने पर भारी मात्रा में चांदी बरामद की गई. थैला में चांदी का पिघली हुई 6 पीस सिल्ली मिला. इसके अलावा 42 जोड़ा चांदी का पायल, 13 पीस चांदी की चेन, 6 पीस चांदी का ब्रेसलेट, 12 पीस चांदी का पान पता, 3 जोड़ी चांदी का कड़ा और 44 जोड़ी चांदी का बिछिया बरामद किया गया है.
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि बरामद चांदी व उससे तैयार सामग्रियों का कुल वजन 35.351 किग्रा है. जिसकी कुल कीमत लगभत एक करोड़ रुपया आंकी गई है. छापेमारी अभियान में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, घोडथंबा ओपी प्रभारी भ्रमेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर शर्मा, बिजेंद्र सिंह, अनिल उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.







